Harsil Valley: हर्षिल वैली को उत्तराखंड का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है। अगर आपको एक शांत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगह देखनी है तो आप ऋषिकेश से लगभग 242 किलोमीटर दूर स्थित हर्षिल वैली जा सकते हैं। आपको बता दें कि भागीरथी नदी के किनारे स्थित यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है जिसे आप एक छोटा गांव भी कह सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको आध्यात्मिक और योग की राजधानी ऋषिकेश में होते हुए हर्षिल वैली यात्रा के बारे में बताएंगे।
अगर आप Harsil Valley आप घूमने जाना चाहते हैं तो यहां पर पहुंचने का तरीका, वहां पर ठहरने की व्यवस्था, भोजन आपका बजट, यात्रा के कुछ जरूरी टिप्स की जानकारी देने वाले हैं।
Harsil Valley – Overview
आपको बता दें कि उत्तराखंड का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन जो भागीरथी नदी के किनारे पर लगभग 2745 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर आपको हिमालय जैसी प्राकृतिक सुंदरता बर्फ से ढके हुए पहाड़, ठंडे पानी की बहती हुई नदी, देवदार के विशाल जंगल, सेब के बड़े-बड़े पेड़ और बगीचे आदि देखने को मिलेंगे। हर्षिल घाटी के अंदर कुल आठ गांव शामिल किए गए हैं जो पर्यटकों का सबसे बड़ा अड्डा माना जाता है। चार धाम की यात्रा करने वाले भी अक्सर इसके नजदीकी रास्ते से निकलते हैं क्योंकि गंगोत्री जाने के लिए आपको आसपास का रास्ता चुनना पड़ता है। अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में है जहां पर ट्रैकिंग कर सके और शांत वातावरण में कुछ समय बिता सके तो यह यात्रा का अनुभव आपको आनंद की अनुभूति करवाने वाला है।
कैसे पहुंचे हर्षिल वैली
Bus
अगर आप बस के माध्यम से हर्षिल वैली जाना चाहते हैं तो ऋषिकेश से आपको यहाँ से बस मिल जाएगी। बस ले सकते हैं जहां पर आपको 200 से 250 रुपए किराया देना होगा। इसके बाद ऋषिकेश से हर्षिल के लिए आपको बस मिल जाएगी जिसमें करीब 150 रुपए से लेकर ₹200 तक किराया देना होगा। ऋषिकेश से चंबा, उत्तरकाशी होते हुए जब आप हर्षिल पहुंचेंगे तो कुल समय करीब 8 से 10 घंटे का लगेगा।
Car
अगर आपके पास में अपनी कार है तो आपको NH34 राजमार्ग से होते हुए जाना है। ऋषिकेश से हर्षिल वैली का रास्ता करीब 8 से 10 घंटे का है, जिसमें आपको 250 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय करनी होगी। यहां पर आपका खर्चा थोड़ा ज्यादा होगा। राउंड ट्रिप में करीब ₹4000 कि ईंधन लागत आपको आएगी। रास्ते में आपको चंबा और उत्तरकाशी भी मिल जाएंगे।
Train
ट्रेन के माध्यम से अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दे की हर्षिल में अपना खुद का कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। यहां पर नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो हर्षिल वैली से करीब 215 किलोमीटर दूर है। आप देश की राजधानी दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ सकते हैं जिसके लिए आपको ₹400 से लेकर ₹1200 तक का किराया देना पड़ सकता है। इसके साथ ही जनशताब्दी भी जाती है, इसमें ₹300 से ₹600 तक किराया लगता है। हम आपके सुझाव देंगे कि आप ट्रेन से यात्रा न करें।
Flight
अगर आप फ्लाइट से हर्षिल वैली जाना चाहते हैं तो यहां पर निकटतम हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जो हर्षिल वैली से करीब 270 किलोमीटर दूर है। अगर आप दिल्ली से इंडिगो या स्पाइसजेट की फ्लाइट लेते हैं तो आपको ₹2500 से लेकर ₹6000 तक का किराया देना पड़ सकता है। इसके बाद एयरपोर्ट से जब आप टैक्सी लेकर हर्षिल वैली के लिए निकलेंगे तो 9 से 10 घंटे का सफर आपको तय करना होगा। टैक्सी का किराया ₹3000 से लेकर ₹5000 तक हो सकता है।
हर्षिल वाली यात्रा के दौरान ठहरने की व्यवस्था
अगर आप हर्षिल वैली की यात्रा पर जा रहे हैं तो रास्ते में आपको कई जगह पर बहुत ही सुंदर होमस्टे, नाइन एप्पल रिजॉर्ट जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके अलावा चंबा और उत्तरकाशी में भी आपको ठहरने की व्यवस्था मिल जाती है। जहां पर आप बजट होटल से लेकर लग्जरी होटल तक बुक कर सकते हैं। ऋषिकेश में बहुत सारे ऐसे होटल और आश्रम है जिसमे ₹500 से लेकर ₹3000 तक की बुकिंग पर आपको ठहरने की व्यवस्था मिल जाएगी। अगर आप इसे भी सस्ता ऑप्शन देख रहे हैं तो GMVN गेस्ट हाउस आपके लिए सबसे सस्ता ऑप्शन होगा।
Harsil Valley में बेस्ट एक्टिविटीज और टूरिस्ट प्लेस
हर्षिल वैली की इस यात्रा के दौरान आप बहुत सारी जगह विजिट कर सकते हैं ट्रैकिंग कर सकते हैं साथ ही कई टूरिस्ट प्लेस पर घूम सकते हैं।
लक्ष्मी नारायण मंदिर और गंगोत्री मंदिर
हर्षिल वैली की यात्रा के दौरान हर्षिल वैली में आपको लक्ष्मीनारायण मंदिर मिल जाता है और यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर गंगोत्री मंदिर भी आप देखने जा सकते हैं जो एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र है। अगर आप ऋषिकेश में चाहे तो राम झूला और लक्ष्मण झूला भी देख सकते हैं।
ट्रैकिंग और बंजी जंपिंग
हर्षिल में अगर आप चाहे तो गर्तांग गली जो करीब 11000 फीट ऊपर है यहां पर ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा नेलांग वैली और चिरबासा ट्रेक भी बहुत ज्यादा फेमस है। आप चाहे तो ऋषिकेश में राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं। 20 किलोमीटर लंबी राफ्टिंग टूर के लिए आपको ₹1500 तक की फीस देनी होगी। अपने बंजी जंपिंग के वायरल वीडियो तो देखें ही होंगे। यहां पर बंजी जंपिंग का मजा लेने के लिए आपको ₹3000 से लेकर ₹4000 तक खर्च करने होंगे।
Food and Dinings
हर्षिल में अगर आप किसी भी लोकल रेस्टोरेंट में भोजन की तलाश करेंगे तो ज्यादातर आपको नॉर्थ इंडियन फूड ही खाने को मिलता है, जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति करीब ₹200 से लेकर ₹500 तक मिल सकती है। यहां पर स्नैक्स के भी अच्छे आप्शन उपलब्ध हैं जैसे मोमोज नूडल्स आदि। यहां पर शाकाहारी भोजन आपको ₹100 से लेकर ₹300 तक की कीमत में मिल जाएगा। भोजन में यहां पर काफे संस्कृति लोकप्रिय है।
यह भी पढ़े
- ‘कोवलम यात्रा: दक्षिण भारत का समंदर किनारे का रत्न’
- पंगोट (उत्तराखंड) की पहाड़ियों में सुकूनभरी एक सुबह
Budget and Expenses
हर्षिल वैली की यात्रा के दौरान अगर आप बस से यात्रा करते हैं और साधारण जगह पर ठहरते हैं। साधारण भोजन करते हैं तो करीब ₹5000 के बजट में आप अपनी तीन से चार दिन की यात्रा को फंड कर सकते हैं। अगर आपका बजट अच्छा है तो करीब ₹15000 से लेकर ₹30000 के बजट में आपकी यात्रा कंप्लीट हो जाएगी, जिसमें फ्लाइट में यात्रा करना, लग्जरी होटल में ठहराना और सभी प्रकार की एक्टिविटीज शामिल होगी।
Travel Tips
अगर आप हर्षिल वैली घूमने जाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 से 6 दिन की छुट्टी लेनी चाहिए ताकि आप यहां पर हरियाली और ठंडी हवा के बीच सुकून के पल बिता सके। भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के बीच में आप प्रकृति के बीच में रहकर कुछ दिन गुजार सकते हैं।
जुलाई से लेकर अगस्त के महीने के बीच में यहां पर हुई स्क्रीन और बर्फबारी ज्यादा रहती है। इस मौसम में आपको यात्रा करने से बचना चाहिए हर्षित वैली जाने के लिए आपको अप्रैल से लेकर जून तक का समय चुनना चाहिए। सर्दियों में जाने के लिए सितंबर से नवंबर का समय अच्छा माना जाता है।
आपके यहां पर यात्रा करने से पहले गर्म कपड़े, ट्रैकिंग के लिए मजबूत जूते, फर्स्ट एड किट हमेशा अपने साथ में रखना चाहिए। कभी भी आपको सीधे ही हर्षिल वैली नहीं पहुंच जाना है बल्कि पहले आप ऋषिकेश में रुक जाए और वहां पर रहकर हर्षिल की यात्रा किस प्रकार से करनी है उसकी पूरी प्लानिंग बनाएं।
हर्षिल वैली में आपके मोबाइल नेटवर्क की समस्या हो सकती है। इसलिए सबसे बेस्ट मोबाइल नेटवर्क यहां पर बीएसएनल का माना जाता है। ऐसे में यहां पर विजिट करने से पहले कुछ ऑफ़लाइन नक्शे हमेशा अपने पास में रखें।
Conclusion
नेचर लवर के लिए हर्षिल वैली की यात्रा बहुत ही खूबसूरत एहसास होगा। ऋषिकेश से शुरू होकर हर्षित वैली का सफर हिमालय की सुंदरता में खत्म होता है। अगर आपके पास सही बजट है और समय है तो यहां पर आप अतिरिक्त समय भी बता सकते हैं। आज ही इस खूबसूरत यात्रा के बारे में प्लानिंग शुरू करें साथ ही आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।