रानीखेत के पर्यटक स्थल बनाते हैं उत्तराखंड को और भी ज्यादा खूबसूरत

सूचना: ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी पर्यटक ने रानीखेत के पर्यटन स्थल नहीं देखे, तो समझ लीजिए की उन्होंने अभी तक भारत की सुंदरता को नहीं देखा है। अगर आप भी उन्हें में से हैं, तो आपने भी अभी तक सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल को नहीं देखा है। क्योंकि उत्तराखंड में स्थित रानीखेत अपने शांत वातावरण और सुंदर दृश्य के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं कम भीड़भाड़ और यहां के शांत वातावरण की वजह से यहां का माहौल बहुत अच्छा बना रहता है। यकीन मानिए आप जब यहां घूमने आएंगे, तो आप खुद को प्रकृति की गोद में महसूस करेंगे।
रानीखेत की हसीन वादियां और देवदार के घने जंगल को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं। इतना ही नहीं इस जगह के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि- “कुमारन के राज्य सुधीर की पत्नी रानी को यहां की सुंदरता इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि उन्होंने यही रहने का फैसला भी कर दिया था।” अगर आप भी ऐसी जगह घूमना पसंद करते हैं, तो आपके लिए घूमने के लिए यह जगह सबसे पसंदीदा हो सकती है। तो चलिए आगे के आर्टिकल में रानीखेत के पर्यटन स्थल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आशियाना पार्क रानीखेत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह आशियाना पार्क रानीखेत शहर के बीच में बसा हुआ है, जो की बहुत ही अच्छे से डिजाइन किया गया है। खासकर यह पार्क बच्चों के लिए बनाया गया है। इस बाग को देवदार उदयन के नाम से भी जाना जाता है और यहां पर विभिन्न तरह के आकर्षण है, जो बच्चों के लिए बनाए गए हैं।
इनमें से कुछ विभिन्न आकर्षक हिमालय को दर्शाते हैं, तो कुछ पार्क हवाई हिल पर डिजाइन किए गए हैं। इसलिए अगर आपके साथ आपके बच्चे या फिर फैमिली मेंबर घूमने आ रहे हैं, तो वह इस बात को देखकर बहुत ही ज्यादा खुश होंगे।
गोल्फ कोर्स रानीखेत

गोल्फ कोर्स जगह भी पर्यटक के घूमने के लिए कुछ कम नहीं है।ऐसा कहा जाता है कि रानीखेत का यह गोल्फ ग्राउंड सेनानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है और यह मैदान चारों तरफ से पेड़ों से घिरा हुआ है, जो की बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। यहां पर आप बड़े ही आसानी से घूमने आ सकते हैं।
रानीखेत से यह सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुंदर और मखमली घाट से भरा हुआ यह मैदान हमारे देश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों को भी अपनी और आकर्षित करता है। इसीलिए तो रानीखेत का गोल्फ कोर्स पूरे देश में बहुत मशहूर है।
कालिका मंदिर रानीखेत

रानीखेत पर्यटन स्थलों के साथ-साथ तीर्थ स्थलों के लिए भी जाना जाता है। यहां पर एक काली मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जो हिंदुओं के लिए बनाया गया है। यह मंदिर काली माता को समर्पित है। इस मंदिर को “मदर ऑफ यूनिवर्स” भी कहा जाता है और यह मंदिर रानीखेत से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसलिए अगर आप हिंदू धर्म से हैं, तो आप जब भी रानीखेत घूमने आएंगे, तो माता काली के दर्शन करने अवश्य आए।
भालू डैम रानीखेत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भालू डैम कृत्रिम रूप से बनाई गई एक झील है, जो की बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। यह झील रानीखेत से ज्यादा दूर नहीं है। यह चौबटिया बाग के ठीक नीचे ही स्थित है। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि झील का निर्माण 1903 में ब्रिटिश सरकार द्वारा किया गया है और इस झील के पास एक छोटा सा गार्डन भी है। जहां पर घूम कर पर्यटक को शांत वातावरण महसूस होता है।
झूला देवी मंदिर
आपकी जानकारी के लिए बता दे की झूला देवी मंदिर एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है। इसकी खास बातें यह हैं, कि यह जितना ज्यादा पुराना है, उतना ही ज्यादा प्रसिद्ध भी है। झूला देवी मंदिर रानीखेत से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जोकि रानीखेत के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। यह मंदिर दुर्गा माता को समर्पित हैं और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है।
ऐसा भी कहा जाता है कि अगर कोई पर्यटक रानीखेत घूमने आते हैं, तो वह अगर झूला मंदिर में घूमने नहीं आते, तो समझ लीजिए कि उन्होंने सबसे बेहतरीन जगह घूमने के लिए छोड़ दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे बहुत से पर्यटक होते हैं, जो ऐसी जगह घूमना पसंद करते हैं, जहां का वातावरण बहुत शांत हो और मन को वहां जाकर कुछ अलग ही एहसास हो। तो यह उन पर्यटक के लिए बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल है, इसलिए यहां आना बिल्कुल ना भूलें।
रानीखेत के भोजन के बारे में जानिए

जैसा कि आप भी जानते हैं, यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि ऐसे छोटे हिल स्टेशन में आपको अपना मनपसंद खाना भी मिल सकता है। रानीखेत में आपको बहुत सी रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जो सभी तरह के व्यंजन बनाते हैं और कुछ ऐसे फेमस रेस्टोरेंट भी रानीखेत में आपको मिलेंगे, जहां पर आपको खाना खाने का बहुत ही ज्यादा आनंद आएगा।
रानीखेत की यात्रा कैसे करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप घर आने की पर्यटन स्थल घूमने आ रहे हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतरीन यात्रा गाड़ी में रहेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटा हिल स्टेशन होने के वजह से यहां पर रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा काफी दूर है। अगर आप हवाई यात्रा करते हैं, तो आपको रानीखेत पहुंचने के लिए कई सारी यात्राएं करनी पड़ सकती है।
हवाई अड्डा रानीखेत से 119 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और रेलवे स्टेशन 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसलिए अगर आप अपनी फैमिली के साथ घूमने आ रहे हैं, तो आप अपनी कार में या फिर टैक्सी लेकर ही रानीखेत घूमने आए। ऐसा करने से आप रानीखेत के साथ-साथ और भी कई पर्यटन स्थल के नजारे ले सकते हैं।
उपसंहार: जैसा कि सब जानते हैं, जब हम कुछ काम करते हैं या फिर हम कहीं घूमने जाते हैं, तो वहां के बारे में हमें पहले ही पता होना बहुत जरूरी है। इसीलिए हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वह सभी जानकारी दे दी है, जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आप भी रानीखेत घूमने का विचार कर रहे हैं, तो आप हमारी इस आर्टिकल में बताई गई बातें को अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़ें।
क्योंकि हो सकता है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत पसंद आए और रानीखेत घूमने जाने में बहुत सीजानकारी भी मिले। जिससे आपको रानीखेत जाने में आसानी हो। इसके साथ-साथ हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी बहुत पसंद आई होगी।
______________________________________